दलाई लामा ने न्यूजीलैंड की पीएम को जीत पर दी बधाई
- दलाई लामा ने न्यूजीलैंड की पीएम को जीत पर दी बधाई
धर्मशाला, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने न्यूजीलैंड में हुए 2020 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न की पार्टी की शानदार जीत की खबर मिलने के बाद उन्हें पत्र लिखकर बधाई दी है।
उनके कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, मैं आपके साहस, ज्ञान और नेतृत्व की सराहना करता हूं, जो आपने इन चुनौतीपूर्ण समय में दिखाया है।
दलाई लामा ने लिखा, मैं विशेष रूप से उस तरह से सराहना करता हूं जिस तरह से आपने शांत, करुणा और दूसरों के लिए सम्मान के साथ त्रासदी का सामना किया है।
आध्यात्मिक गुरु ने लिखा कि पिछले कुछ वर्षों में आपके सुंदर देश की मेरी कई यात्राओं के दौरान, मुझे जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों द्वारा खुलेपन और गर्मजोशी ने गहराई से छुआ है।
नोबेल पुरस्कार विजेता ने जेसिंडा के लिए न्यूजीलैंड के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में जो भी चुनौतियां हो सकती हैं, उन्हें पूरा करने में हर सफलता की कामना की।
एक अन्य संदेश में, केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के अध्यक्ष लोबसांग सांगे ने कहा कि जबरदस्त जीत ने जेसिंडा अर्डर्न के न्यूजीलैंड के लोगों के प्रति सक्षम और दयालु नेतृत्व की फिर से पुष्टि की, और कहा कि दुनिया को ऐसे नेताओं की अधिक आवश्यकता है।
शनिवार को हुए चुनावों में, अर्डर्न की सत्तारूढ़ लेबर पार्टी ने 49 प्रतिशत वोट हासिल कर बहुमत हासिल किया, जिससे उनके दूसरी बार सत्ता में काबिज होने का मार्ग प्रशस्त हो गया।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   19 Oct 2020 2:51 PM IST