प्रधानमंत्री फ्रेडरिकसन ने कहा- हमारा हरित सहयोग बहुत महत्वाकांक्षी है, पीएम मोदी बोले- हमने एक नई पार्टनरशिप की शुरुआत की है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डेनमार्क की प्रधानमंत्री अपने 3 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंची। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मेटे फ्रेडरिक्सन 9 से 11 अक्टूबर तक भारत दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने कहा, हम दो लोकतांत्रिक देश हैं जो नियमों पर आधारित एक अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में विश्वास करते हैं। भारत और डेनमार्क के बीच सहयोग इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे ग्रीन ग्रोथ और ग्रीन ट्रांजिशन साथ-साथ चल सकते हैं। आज हम पानी और ग्रीन ईंधन पर काम करने के लिए सहमत हुए हैं। हम स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों पर भी साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। हमारा हरित सहयोग बहुत महत्वाकांक्षी है।
द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने कहा, आज की हमारी मुलाकात भले ही पहली रूबरू मुलाकात थी लेकिन कोरोना कालखंड में भी भारत और डेनमार्क के बीच संपर्क और सहयोग की गति बरकरार रही थी। हमने आज यह निर्णय भी लिया कि हम अपने सहयोग के दायरे का सतत रूप से विस्तार करते रहेंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमने एक नई पार्टनरशिप की शुरुआत की है। भारत में कृषि उत्पाद और किसानों की आय बढ़ाने के लिए हमने कृषि संबंधित तकनीक में भी सहयोग करने का निर्णय लिया है।
पीएम मोदी ने कहा, हम जिस स्केल और स्पीड से आगे बढ़ना चाहते हैं उसमें डेनमार्क की विशेषज्ञता और तकनीक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। भारत की अर्थव्यवस्था में आए रिफॉर्म्स विशेष रूप से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में उठाए गए कदम ऐसी कंपनियों के लिए अपार अवसर प्रस्तुत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन की अगवानी की
#WATCH Prime Minister Narendra Modi receives Prime Minister of Denmark, Mette Frederiksen at Rashtrapati Bhawan in Delhi
— ANI (@ANI) October 9, 2021
Frederiksen is on a 3-day visit to India during which she will call on President Ram Nath Kovind hold bilateral talks with PM Modi. pic.twitter.com/YSSHTC3Xgy
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि डेनमार्क पीएम की यात्रा भारत-डेनमार्क ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की समीक्षा करने और उसे आगे बढ़ाने का एक अवसर है। प्रवक्ता ने कहा कि इस यात्रा से भारत और डेनमार्क के करीबी एवं दोस्ताना संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है। भारत के लिए मेटे फ्रेडरिक्सन का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले मार्च से लागू कोरोना प्रतिबंध के बाद भारत का दौरा करने वाली वह पहली राष्ट्राध्यक्ष हैं।
Created On :   9 Oct 2021 9:48 AM IST