महाराष्ट्र में दाऊद इब्राहिम की 6 संपत्तियां हुईं नीलाम

Dawood Ibrahims 6 properties auctioned in Maharashtra
महाराष्ट्र में दाऊद इब्राहिम की 6 संपत्तियां हुईं नीलाम
महाराष्ट्र में दाऊद इब्राहिम की 6 संपत्तियां हुईं नीलाम
हाईलाइट
  • महाराष्ट्र में दाऊद इब्राहिम की 6 संपत्तियां हुईं नीलाम

मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के रत्नागिरि में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर की कम से कम छह संपत्तियों की स्मगलर्स एंड फॉरेन ऐक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट साफीमा के तहत लगभग 23 लाख रुपये में नीलामी हुई। मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यहां आयोजित ऑनलाइन, ऑफलाइन और सीलबंद टेंडर के जरिए सफल बोली लगाने वालों में वकील अजय श्रीवास्तव और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भूपेंद्र भारद्वाज शामिल रहे।

संपत्तियों में अधिकांश छोटी-मोटी कंस्ट्रक्शन की चीजें शामिल रहीं, जिनमें से कुछ के हालात बुरे थे। इनके अलावा, रत्नागिरि के खेड़ उपजिले में बसे गांव मुंबके में स्थित एक जमीन की टुकड़ी भी थी, जहां से कासकर परिवार ताल्लुक रखते हैं।

साफीमा के तहत सक्षम प्राधिकारी ने इस साल की शुरुआत में डॉन की 13 संपत्तियों को जब्त कर नीलामी करने की योजना बनाई थी, लेकिन इसमें कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से देरी हुई।

इसके अलावा, मुंबई में स्थित दो फ्लैट्स की भी नीलामी की जानी है, जिस पर मालिकाना हक दाऊद के दाहिने हाथ के रूप में जाने जाने वाले इकबाल मिर्ची का है। इससे संबंधित आगे की जानकारी के खुलासे का इंतजार है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   10 Nov 2020 11:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story