नेपाल में मृत केरल के 5 पर्यटकों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार

Dead funeral of 5 Kerala tourists in Nepal on Friday
नेपाल में मृत केरल के 5 पर्यटकों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार
नेपाल में मृत केरल के 5 पर्यटकों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार
हाईलाइट
  • नेपाल में मृत केरल के 5 पर्यटकों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार

तिरुवनंतपुरम, 24 जनवरी (आईएएनएस)। इस सप्ताह की शुरुआत में नेपाल स्थित एक रिसॉर्ट के कमरे में जहरीली गैस लीक होने की वजह से जान गंवा चुके नायर परिवार का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक गांव कोझिकोड में किया जा रहा है।

प्रवीण के. नायर के परिवार के पांच सदस्यों का शव दिल्ली से गुरुवार रात यहां पहुंचा। इस दौरान उनके करीबी रिश्तेदार, दोस्त सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

मृतकों में शामिल नायर संयुक्त अरब अमीरात में काम करते थे और यहां संक्षिप्त अवकाश पर आए थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।

उनकी पत्नी शरण्या एम. फार्मा की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। इस घटना में तीन अन्य के साथ नायर दंपति के तीन बच्चे भी मारे गए। सभी कोझिकोड के रहने वाले थे।

शवों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित सरकारी शवगृह में रखा गया है। जहां से शुक्रवार सुबह सभी शवों को यहां से पास में स्थित उनके घर ले जाया जाएगा।

नायर परिवार ने तीनों बच्चों के शवों को दफनाने और प्रवीण और शरण्या के शवों का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है।

Created On :   24 Jan 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story