उप्र : डंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

Death of a bike rider youth by crushing with a dumper
उप्र : डंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत
उप्र : डंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत
हाईलाइट
  • उप्र : डंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

चित्रकूट, 28 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की कर्वी सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर कस्बे में मंगलवार को एक तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।

कर्वी सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल सिंह ने कहा, एक बाइक सवार युवक मंगलवार को शिवरामपुर कस्बे में सड़क किनारे खड़े होकर फोन से बात कर रहा था, तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। युवक की मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा, मृत युवक की पहचान अनिल त्रिपाठी (28) निवासी गांव अरछा बरेठी थाना पहाड़ी के रूप में हुई है। दुर्घटना करने वाले डंपर को पकड़ लिया गया है और उसके फरार चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

-- आईएएनएस

Created On :   28 Jan 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story