जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 300 पहुंचा
- जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 300 पहुंचा
श्रीनगर, 25 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में कोरोनोवायरस से होने वाली मौतों की कुल संख्या 300 हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार शनिवार को 4 मरीजों की मौतों के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा 300 पर पहुंच गया है।
डॉक्टरों ने कहा कि चार मृतको में से तीन श्रीनगर जिले के हैं और एक बारामूला का है।
शुक्रवार शाम तक जम्मू और कश्मीर में कोविड-19 से 16,782 लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिली थी। जिनमें से 9,217 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं इस केंद्र शासित प्रदेश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 7,269 है।
अधिकारियों ने पहले ही बांदीपोरा को छोड़कर कश्मीर के नौ जिलों में लॉकडाउन कर दिया है, जो 27 जुलाई की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
ईद की खरीदारी की अनुमति देने के लिए 27 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से बाजार फिर से खुलेंगे। लेकिन 1 अगस्त को पड़ने वाली ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर भीड़भाड़ को रोकना जरूरी होगा।
दुनिया में आए अब तक के सबसे भयवाह संकट के चलते सभी धर्म प्रचारकों ने लोगों से ईद को पूरे आत्मसंयम के साथ मनाने और प्रार्थना में अधिक समय बिताने की अपील की है।
Created On :   25 July 2020 1:30 PM IST