मप्र विधानसभा का सत्र स्थगित करने का फैसला
- मप्र विधानसभा का सत्र स्थगित करने का फैसला
भोपाल 17 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण विधानसभा के मानसून सत्र को स्थगित करने का निर्णय सर्वसम्मति से सर्वदलीय बैठक में लिया गया है। बैठक के फैसले के आधार पर प्रभारी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
विधानसभा के प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह ने शुक्रवार को बताया है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण 20 जुलाई से होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि मानसून सत्र को स्थगित कर दिया जाए।
सर्वदलीय बैठक में लिए गए निर्णय के इस प्रस्ताव को राज्यपाल को भेजा जाएगा।
ज्ञात हो कि राज्य का पांच दिवसीय मानसून सत्र 20 जुलाई से प्रस्तावित था। यह सत्र 24 जुलाई तक चलने वाला था। इसमें कुल पांच बैठकें होने वाली थीं।
Created On :   17 July 2020 1:00 PM IST