पांच दिनों में कोविड से 46 मौतें हुई, 11 लोगों ने ली थी टीके की दोनों खुराक
- दिल्ली: पांच दिनों में कोविड से 46 मौतें हुई
- 11 लोगों ने ली थी टीके की दोनों खुराक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 5 से 9 जनवरी के बीच दर्ज की गई कुल 46 मौतों में से 11 लोगों को कोविड -19 के खिलाफ टीके की दोनों खुराक दी गई थी।
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक इस महीने में कुल 70 कोविड मौतें दर्ज की गई हैं। राजधानी शहर में लगातार दो दिन शनिवार और रविवार को 17 मौतें दर्ज की गई हैं।
पांच दिनों में हुई कुल 46 मौतों में से 34 में कैंसर और हृदय और यकृत रोग जैसी बीमारियां थीं। आंकड़ों के अनुसार, अस्पतालों में भर्ती होने के बाद कॉमरेडिडिटी वाले 21 लोग कोविड से संक्रमित हो गए। कुल मौतों में से 32 मरीजों को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था।
पिछले पांच दिनों में मरने वालों में आधे से ज्यादा 60 साल से अधिक उम्र के लोग थे। इनमें से 25 लोग 60 से अधिक आयु वर्ग के थे, जबकि 14 मरीज 41 से 60 आयु वर्ग के थे। 21 से 40 आयु वर्ग के पांच, जबकि 16 से 20 आयु वर्ग के एक और शून्य से 15 आयु वर्ग में एक की मौत हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, कुल मौतों में से 12 ने अस्पताल में भर्ती होने के एक ही दिन में दम तोड़ दिया था। अस्पताल में दाखिल होने के एक दिन के भीतर 11 मरीजों की मौत हुई, भर्ती के दो दिन बाद 6 की मौत हुई, तीन से सात दिनों के भीतर 14 लोगों की मौत हो गई और तीन की मौत अस्पताल में भर्ती होने के एक हफ्ते बाद हुई।
आईएएनएस
Created On :   11 Jan 2022 1:00 PM IST