दिल्ली सशस्त्र पुलिस ने मनाया योग दिवस
- योग दिवस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) ने राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीएपी द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम तीसरी बटालियन डीएपी विकासपुरी पुलिस लाइन, न्यू पुलिस लाइन किंग्सवे कैंप और सातवीं बटालियन डीएपी मालवीय नगर में आयोजित किया गया, जहां हजारों पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया और योग किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, प्रशिक्षित योग ट्रेनर की देखरेख मेंयोग किया गया। इस कार्यक्रम में शीर्ष अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।
इस साल योग दिवस की थीम योगा फॉर ह्यूमैनिटी है।
सोर्स- आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 Jun 2022 9:30 AM IST