दिल्ली : बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटपाट करने की कोशिश की
दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग थाना इलाके में मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास आज अल सुबह 4.30 बजे के आसपास बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक महिला से उनका बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन वह इस वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे और बाइक लेकर फरार हो गए।
पीड़ित महिला एक निजी चैनल के पत्रकार की मां हैं। वह रोज सुबह अपने घर से पूजा करने के चलते निकलती हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ, अपने घर से निकलकर वह कुछ दूरी पर ऑटो के आने का इंतजार कर रही थीं, तभी बाइक पर सवार होकर 3 बदमाश आए और उनसे उनका बैग छीनने की कोशिश की। बदमाशों ने अपनी इसी कोशिश में 10-20 मीटर तक उन्हें घसीटते रहे जिससे महिला को काफी चोटें भी आईं, लेकिन इतना होने के बाद भी महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अपना बैग नहीं छोड़ा। उसी वक्त सामने से एक और बाइक आ रही थी जिसे देख बदमाश सकपका गए और तुरंत वहां से फरार हो गए।
वारदात के कुछ देर बाद पुलिस को कॉल की गई और मामले की जानकारी पीसीआर को दी गई।
Created On :   27 Sept 2019 2:00 PM IST