दिल्ली : जिला अध्यक्षों के चयन के लिए भाजपा ले रही रायशुमारी का सहारा

Delhi: BJP is taking recourse for the selection of district presidents
दिल्ली : जिला अध्यक्षों के चयन के लिए भाजपा ले रही रायशुमारी का सहारा
दिल्ली : जिला अध्यक्षों के चयन के लिए भाजपा ले रही रायशुमारी का सहारा
हाईलाइट
  • दिल्ली : जिला अध्यक्षों के चयन के लिए भाजपा ले रही रायशुमारी का सहारा

नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली में भाजपा अब रायशुमारी से संगठन के लिये नेताओं का चयन करने में लगी है। पार्टी संगठन के गठन से लेकर जिलों और मंडलों तक इसी फॉर्मूला के सहारे पार्टी योग्य नेताओं की खोज में लगी है।

इस बावत पिछले दिनों भाजपा के केंद्रीय महासचिव अरुण सिंह और महिला मोर्चा अध्यक्षा विजय रहाटकर की अगुवाई में दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि पार्टी में मंडलों और जिला स्तर तक अध्यक्ष के चयन के लिए रायशुमारी की जाए।

ऐसे में मंडल और जिला अध्यक्षों की खोज शुरू हो गई है। इस बावत स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद दो या तीन संभावित नामों की सूची तैयार की जा रही है। रायशुमारी कर ये टीम अगले तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी।

दिल्ली भाजपा के नेता और मीडिया संयोजक नीलकांत बख्शी ने आईएएनएस को बताया, पार्टी में गुटबाजी खत्म करने और योग्य नेताओं को जिम्मेदारी देने के लिए इस बार यह कदम उठाया गया है। पार्टी में रायशुमारी होती रही है, लेकिन पहली बार केन्द्रीय नेताओं की अगुवाई में इस बार रायशुमारी हो रही है। इसका मकसद योग्य नेताओं का चयन पारदर्शी तरीके से करना और पार्टी में चापलूसी रोकना है।

दिल्ली में रायशुमारी के लिए कुल 35 समिति बनाई गई है। प्रत्येक समिति में दो सदस्य हैं। एक समिति के जिम्मे दो मंडल है, जहां ये समिति मंडलों में नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं। समिति में शामिल नेता मंडल में रहने वाले विधायक या विधानसभा लड़ने वाले नेता, पार्षद व अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी बात कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक तय किया गया है कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले नेताओं को मंडल की कमान नहीं सौंपी जाएगी। साथ ही जिला अध्यक्षों के लिए भी आयु सीमा निर्धारित की गई है। माना जा रहा है कि इस फैसले से कई मंडल और जिला अध्यक्ष को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ेगी। साथ ही अधिक उम्र वाले कई नेता भी अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

-- आईएएनएस

Created On :   7 July 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story