दिल्ली : बीएमडब्ल्यू ने पुलिस कांस्टेबल को रौंदा

Delhi: BMW thrashed police constable
दिल्ली : बीएमडब्ल्यू ने पुलिस कांस्टेबल को रौंदा
दिल्ली : बीएमडब्ल्यू ने पुलिस कांस्टेबल को रौंदा
हाईलाइट
  • दिल्ली : बीएमडब्ल्यू ने पुलिस कांस्टेबल को रौंदा

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार में पुलिस ने एक बीएमडब्लू कार को रोकने की कोशिश की, जहां कार चालक ने पुलिस कांस्टेबल और पैदल यात्रियों पर अपनी कार चढ़ा दी। इस हादसे में पैदल यात्री और पुलिस कांस्टेबल जख्मी हुए। पुलिस के मुताबिक, बीएमडब्लू कार सवार दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रहा था। यह मामला मंगलवार रात का है, जब दो बाइक सवार पुलिस सरिता विहार के एच ब्लॉक में गश्त दे रहे थे, तभी उनकी नजर बीएमडब्लू कार में पड़ी, जिसमें केक रखा हुआ था। कार में मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करना और धमकी देना शुरू कर दिया।

पुलिस ने मदद के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स वेहकल (इआरवी) को बुलाया, इआरवी को आते देख कार सवार मदनपुर खदर के जनता फ्लैट्स की तरफ भागे, जहां पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। डीसीपी साउथ ईस्ट आरसी मीणा ने कहा, कार चालक ने कांस्टेबल अंकुर को टक्कर मारने की कोशिश की, जहां वह कूदकर खुद की जान बचाई, इसके बाद कार चालक ने कांस्टेबल जितेंद्र को जान से मारने के इरादे से कार चढ़ा दिया।

कार का पिछा करके उसे जब्त कर लिया गया है, कार में से बीयर की बोतल, मोबाइल फोन बरामद किया गया। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता चला कि कार अमित भड़ाना के नाम पर है, जिसने मदनपुर खदर निवासी अपने चचेरे भाई कुलदीप भंडारी को दी थी। कुलदीप अपने दोस्तों के साथ कार में अपना जन्मदिन मना रहा था। दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।

 

 

Created On :   4 Nov 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story