दिल्ली : कार में लगी आग, पुलिस ने सुरक्षित बचाया दूल्हा

Delhi: Car fire, police rescued groom
दिल्ली : कार में लगी आग, पुलिस ने सुरक्षित बचाया दूल्हा
दिल्ली : कार में लगी आग, पुलिस ने सुरक्षित बचाया दूल्हा

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। सरिता विहार इलाके में पुलिसकर्मियों की सतर्कता से कई लोगों की जान बचा ली गई। आग जिस कार में लगी, उसमें दूल्हा भी बैठा हुआ था। हादसे में कार आग में जलकर राख हो गई।

आग की भेंट चढ़ने वाली कार में दूल्हा सहित कुछ लोग सवार होकर फरीदाबाद से ओखला की ओर आ रहे थे। मथुरा रोड पर जब कार पहुंची तो उसमें धुआं उठने लगा। मौके पर मौजूद सहायक सब इंस्पेक्टर राजेंद्र व अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार से लोगों को बाहर निकाला। जैसे ही कार सवार बाहर आये कार धू-धू कर जल उठी।

घटना की पुष्टि दक्षिण पूर्वी जिला डीसीपी आर.पी. मीणा ने बाद में मीडिया से की। उन्होंने कहा, कार की आग को पहले रेता मिट्टी डालकर बुझाने की काफी कोशिशें पुलिसकर्मियों ने कीं। जब आग नहीं बुझी तो मौके पर फायर कर्मियों को बुलाया गया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

Created On :   28 April 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story