CS से बदसलूकी : AAP के 2 विधायक न्यायिक हिरासत में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से "बदसलूकी" और "थप्पड़" मारने के मामले में कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के दोनों आरोपी विधायकों को गुरुवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चीफ सेक्रेटरी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले चीफ सेक्रटरी की मेडिकल रिपोर्ट में चोटों के निशान पाए जाने की बात सामने आई। हालांकि कोर्ट ने पुलिस के उस आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें उसने AAP के 2 MLAs को हिरासत में लेने की मांग की थी। बता दें कि सोमवार देर रात सीएम हाउस में एक मीटिंग बुलाई गई थी, तभी सीएस अंशु प्रकाश के साथ आप विधायकों ने बदसलूकी और थप्पड़ भी मारा।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार रात को सीएम हाउस में एक मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में आप विधायकों के साथ-साथ चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश भी शामिल हुए थे। इस दौरान आप के दो विधायकों ने चीफ सेक्रेटरी के साथ बदसलूकी की। चीफ सेक्रेटरी को थप्पड़ मारा, धक्का-मुक्की की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं, आप विधायकों ने चीफ सेक्रेटरी की कॉलर पकड़ी और उन्हें धक्का भी दिया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल भी वहां मौजूद थे और ये सब सीएम हाउस में ही हुआ।
शादी में शामिल होने जा रहे थे
आम आदमी पार्टी के काउंसलर प्रेम चौहान ने मीडिया को बताया कि "प्रकाश जारवाल मंगलवार रात को अपने साथियों के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस ने खानपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास गाड़ी को रोक लिया और जारवाल को हिरासत में लेकर साथियों को जाने दिया।" चौहान ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि "जारवाल दोपहर में ही पुलिस स्टेशन गए थे और सारी बात बताई थी। फिर रात में उन्हें इस तरह से गिरफ्तार करने की क्या जरूरत थी? हमने भी चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। हम सरेंडर करने को तैयार थे।"
चीफ सेक्रेटरी ने अपनी शिकायत में क्या कहा?
जानकारी के मुताबिक, चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल के खिलाफ IPC के सेक्शन-186, 353, 323, 342, 504, 506(2) और 120B के तहत केस दर्ज किया था। जिसके बाद देर रात को ही प्रकाश जारवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जारवाल के अलावा चीफ सेक्रेटरी ने अपनी FIR में आप के दूसरे विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है और उन्हीं को इस केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है। सीएस की FIR के मुताबिक, सीएम हाउस में रात 12 बजे होने वाली मीटिंग में आने के लिए उन पर दबाव डाला गया और वहां उनके साथ मारपीट की गई और अपशब्द भी कहे।
पार्टी ने अपनी सफाई में क्या कहा?
इस घटना पर आम आदमी पार्टी की तरफ से सफाई देते हुए चीफ सेक्रेटरी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा है कि "दिल्ली के 2।5 लाख परिवारों का आधार, राशन कार्ड से लिंक नहीं हो पाया है, जिस कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। इस वजह से विधायकों पर काफी दबाव है। इसी बात को लेकर सोमवार को सीएम हाउस में एक मीटिंग रखी गई थी।" बयान में आगे लिखा गया है कि "इस दौरान चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश ने सवालों का जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि वो विधायकों और सीएम के नहीं बल्कि लेफ्टिनेंट गवर्नर के प्रति जवाबदेह हैं।
पार्टी ने लगाए चीफ सेक्रेटरी पर ही आरोप
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने इन चीफ सेक्रेटरी की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने मीडिया को मीटिंग की सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए दावा किया "मीटिंग में सीएस अंशु प्रकाश ने ही मिसबिहेव किया और छोड़कर चले गए।" उन्होंने सीएस प्रकाश पर आरोप लगाते हुए कहा कि "सीएस ने उस मीटिंग से जाते हुए ये कहा कि वो लेफ्टिनेंट गवर्नर को जवाब देंगे, न कि सीएम या विधायकों को।" खान ने चीफ सेक्रेटरी पर बीजेपी के साथ मिलिभगत करने का भी आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि "चीफ सेक्रेटरी बीजेपी के इशारे पर ये आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी निचले स्तर की राजनीति कर रही है।"
केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए : बीजेपी
चीफ सेक्रेटरी के साथ बदसलूकी का मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कहा कि "आप सरकार अफसरों के साथ गुंडागर्दी करने पर उतारू हो गई है। दिल्ली में न तो अफसर सेफ हैं और न ही विधायक।" उन्होंने कहा कि "मेरी चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से गुजारिश है कि वो अरविंद केजरीवाल और उनके विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं। पूरी दिल्ली उनके साथ खड़ी हुई है।" इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी कहा कि "अरविंद केजरीवाल और उनके विधायकों ने सोमवार रात चीफ सेक्रेटरी के साथ बदसलूकी की। आम आदमी पार्टी के गुंडों का एक और शर्मनाक काम। केजरीवाल को अब इस्तीफा देना चाहिए।"
ये आप की गुंडागर्दी है : कांग्रेस
वहीं कांग्रेस ने भी इसे आप की गुंडागर्दी करार दिया है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा कि "आम आदमी पार्टी को इस मिसबिहेव पर सफाई देनी चाहिए। अगर कुछ अच्छा हुआ है, तो केजरीवाल और उनके विधायकों को क्रेडिट मिलता है और जब कुछ गड़बड़ हुई है तो सरकार गिरना चाहिए। इस तरह से हाथापाई करना कोई गुंडागर्दी है क्या?" इसके साथ ही दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने भी इस घटना को संवैधानिक संकट बताते हुए केजरीवाल से माफी मांगने को कहा है।
Created On :   21 Feb 2018 8:41 AM IST