उप्र में बंधक बनाए गए दिल्ली के ठेकेदार को बचाया गया, 3 गिरफ्तार
- उप्र में बंधक बनाए गए दिल्ली के ठेकेदार को बचाया गया
- 3 गिरफ्तार
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। पत्थरों का व्यवसाय करने वाले दिल्ली के एक ठेकेदार को अपहरण के बाद सुरक्षित बचा लिया गया है। गौरतलब है कि व्यावसायी के कर्मचारी और उसके गुर्गों द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर उनका अपहरण कर लिया गया था। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दी।
व्यवसायी रमेश चंद्र की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की थी कि वह 23 अक्टूबर को किसी काम के लिए उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी गए थे, जहां से अगले दिन उनका फोन आया कि उनका अपहरण कर लिया गया है।
मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
डीसीपी (दक्षिण) अतुल ठाकुर ने कहा, तकनीकी निगरानी के आधार पर हमारी टीम सीतापुर जिले के रेसुआ पहुंची, जहां से पंचशील पार्क निवासी रमेश को बचाया गया।
मामले में बुधवार को गिरफ्तार किए गए लोगों में रेसुआ निवासी इरफान और बबलू और बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद का अजीज अली है।
ऑफिसर ने आगे कहा, इरफान ने बताया कि वह दिल्ली में रमेश के लिए काम करता था और दोनों में मजदूरी के भुगतान को लेकर कुछ विवाद था।
रमेश को सबक सिखाने के लिए आरोपी ने अपहरण की योजना बनाई और रमेश को कुछ पत्थर के काम के कॉन्ट्रैक्ट के लिए लखीमपुर खीरी आने के लिए कहा। लखीमपुर पहुंचने पर उसका अपहरण कर लिया गया और किसी अज्ञात स्थान पर बंधक बना लिया गया।
आरोपियों ने कथित तौर पर फिरौती में 4 लाख रुपये की मांग की। अपराध में इस्तेमाल की गई एक कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   30 Oct 2020 2:31 PM IST