दिल्ली : मशहूर ब्रांड 600 लीटर नकली देसी घी जब्त

Delhi: Famous Brand 600 Liter Fake Desi Ghee Seized
दिल्ली : मशहूर ब्रांड 600 लीटर नकली देसी घी जब्त
दिल्ली : मशहूर ब्रांड 600 लीटर नकली देसी घी जब्त

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के मंगोलपुरी थाना पुलिस ने एक मशहूर ब्रांड के नाम पर बनाया गया 600 लीटर देसी घी जब्त किया है। भारी मात्रा में नकली देसी घी एक ऑटो में ले जाया जा रहा था।

बाहरी दिल्ली जिले के डीसीपी डॉ. ए. कॉन ने कहा, 14 अप्रैल को यह घी रामलीला मैदान के पास मौजूद पुलिसकर्मियों सुनील मोगा और नवीन द्वारा पिकेट पर पकड़ा गया। मामला तब संदिग्ध लगा, जब ऑटो चालक देसी घी से संबंधित कोई कागज नहीं दिखा पाया।

मामला गंभीर होता देख थाना मंगोलपुरी के एसएचओ इंस्पेक्टर विजय कुमार कटारिया भी मौके पर पहुंचे। चालक से जब कड़ाई से पूछताछ की, तब वह टूट गया। पुलिस गिरफ्तार चालक नीरज से पूछताछ में जुटी है। इस नकली घी की चेन फिलहाल नहीं मिली है। पुलिस पता करना चाहती है कि आखिर इतनी बड़ी तादाद में यह नकली घी कहां और किन किन लोगों की मदद से बन रहा था। साथ ही, इसकी सप्लाई दिल्ली के किन-किन इलाकों में थी, यह भी पता किया जा रहा है।

Created On :   19 April 2020 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story