दिल्ली हाईकोर्ट बार ने हड़ताल के मद्देनजर की प्रॉक्सी वकील की नियुक्ति
- दिल्ली हाईकोर्ट बार ने हड़ताल के मद्देनजर की प्रॉक्सी वकील की नियुक्ति
नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। न्यायमूर्ति मुरलीधर को दिल्ली से पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किए जाने के खिलाफ हड़ताल की घोषणा के बाद दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने गुरुवार को अदालती कार्यवाही के लिए प्रॉक्सी (छद्म) वकील नियुक्त किया।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी.एन पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की अध्यक्षता वाली अदालत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने वकील श्रुति अरोड़ा और सुमित मिश्रा को नियुक्त किया है।
दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित करते हुए बेंच के बेहतरीन जजों में से एक न्यायमूर्ति मुरलीधर के ट्रांसफर की सिफारिश के फैसले पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
प्रस्ताव में कहा गया, इस तरह के तबादले न केवल हमारी नेक संस्था के लिए हानिकारक हैं, बल्कि इससे न्याय प्रेषण प्रणाली में आम मुकदमेबाज का विश्वास कम होगा। इस प्रकार के तबादलों से माननीय पीठ द्वारा न्याय की स्वतंत्र और निष्पक्ष जैसे निर्णयों को करने में बांधा पहुंचती है।
Created On :   21 Feb 2020 1:37 PM IST