दिल्ली हाईकोर्ट ने वक्फ अधिनियम संबंधी याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा

Delhi High Court seeks response from Center on Waqf Act petition
दिल्ली हाईकोर्ट ने वक्फ अधिनियम संबंधी याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा
दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट ने वक्फ अधिनियम संबंधी याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा
हाईलाइट
  • सुनवाई की अगली तारीख 28 जुलाई

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने वक्फ अधिनियम 1995 के प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में इस अधिनियम को मनमाना कहा गया है।

हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विपिन संघी और जस्टिस नवीन चावला की खंडपीठ ने गुरुवार को विधि मंत्रालय तथा केंद्रीय वक्फ परिषद को नोटिस भेजा। खंडपीठ ने इस याचिका को अन्य जनहित याचिकाओं के साथ मिलाकर सुनवाई की अगली तारीख 28 जुलाई मुकर्रर की।

याचिकाकर्ता एडवोकेट देवेंद्र नाथ शर्मा ने अपनी याचिका में कहा है कि वक्फ अधिनियम 1995 संविधान के अनुच्छेद 12,13,14,15,21, और 300 ए का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि केंदद्र सरकार के पास वक्फ के संबंध में कानून बनाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड के संबंध में निर्देश दिये जाने की भी मांग की, जिसके तहत नागरिकों की निजी संपत्ति को देखा जा सके।

याचिकाकर्ता का कहना है कि भारत में धार्मिक वक्फ बोर्ड की संपत्तियां निजी मामला हैं और इसी कारण से उनका रखरखाव और प्रबंधन जनता के पैसे से नहीं किया जाना चाहिये। इससे पहले भाजपा नेता एवं वकील अश्विनी उपाध्याय भी यही मामला लेकर कोर्ट गये थे। उन्होंने इस मामले में जनहित याचिका दायर करते हुये कहा था कि हिंदुओं, जैन, बौद्ध और अन्य समुदाय के पास अपनी संपत्ति वक्फ बोर्ड से बचाने का कोई तरीका नहीं है। उन्होंने दलील दी कि यह अधिनियम धार्मिक भेदभाव वाला है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 May 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story