दिल्ली : रोहिणी में झपटमार ने सपाही को बाइक से 20 मीटर घसीटा

Delhi: Jhaptmar dragged Spahi 20 meters by bike in Rohini
दिल्ली : रोहिणी में झपटमार ने सपाही को बाइक से 20 मीटर घसीटा
दिल्ली : रोहिणी में झपटमार ने सपाही को बाइक से 20 मीटर घसीटा

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। लॉकडाउन के दौरान जब चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद होने के बाद भी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इसका नमूना देखने को मिला रोहिणी जिले में। जब एक झपटमार ने 20 मीटर तक सिपाही को बाइक से घसीटा। आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना की पुष्टि रोहिणी जिले के एडिश्नल पुलिस कमिश्नर एस.डी. मिश्रा ने बुधवार को आईएएनएस से की। उन्होंने बताया, गिरफ्तार बदमाश का नाम सुरेंद्र उर्फ हैप्पी (40) है। आरोपी के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल, पिस्तौल, कारतूस, लूटी हुई सोने की पांच चेन बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ पहले भी झपटमारी के करीब 10 मामले दर्ज हैं।

घटना मंगलवार रात रोहिणी नॉर्थ थाना इलाके में आउटर रिंग रोड के करीब घटी। उस वक्त थाने की पुलिस टीम पैदल ही गश्त पर थी, तभी पुलिस वालों ने काले रंग की पल्सर पर आते शख्स को रुकने का इशारा किया। रुकने के बजाय आरोपी सिपाही संदीप को घसीटता हुआ भागने लगा। पता चला है कि आरोपी की मोटरसाइकिल पर मौजूद नंबर प्लेट भी नकली थी।

Created On :   16 April 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story