दिल्ली : जल बोर्ड का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

Delhi: Junior Engineer of Jal Board arrested taking bribe
दिल्ली : जल बोर्ड का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार
दिल्ली : जल बोर्ड का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)। राज्य भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने दिल्ली जल बोर्ड के एक जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जेई का नाम संजीव रोहिल्ला है। गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर वर्तमान में केशोपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर तैनात था। उसे एक प्राइवेट ठेकेदार के पेंडिंग पेमेंट बिल क्लियर करने की एवज में 36 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह जानकारी शाखा द्वारा जारी अधिकृत बयान में आईएएनएस को शुक्रवार को दी गई। अधिकृत बयान के मुताबिक, जूनियर इंजीयर के खिलाफ कुछ दिन पहले गाजियाबाद निवासी औरंगजेब ने शिकायत दी थी। औरंगजेब एक निजी कंपनी में प्लांट प्रबंधक है। शिकायत के मुताबिक जूनियर इंजीनियर लंबे समय से लंबित भुगतान के बिल के लिए लगातार रिश्वत का दवाब बना रहा था।

जब काफी समझाने-बुझाने से भी बात नहीं बनी तो पीड़ित ने जूनियर इंजीनियर के खिलाफ दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में शिकायत कर दी। शिकायत के आधार पर शाखा की टीम ने गुरुवार को रिश्वत लेते हुए आरोपी जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ लिया।

आरोपी के कब्जे से रिश्वत में लिए गए 36 हजार रुपये भी बरामद होने का दावा भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने किया है। इस सिलसिले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके आगे की तफ्तीश की जा रही है।

-- आईएएनएस

Created On :   28 Dec 2019 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story