दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन को हरी झंडी आज, शाम 6 बजे के बाद कर सकेंगे सफर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन आज से शुरू हो जाएगी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 4 बजे इस मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। इस सेक्शन में 12 स्टेशन होंगे। करीब 21 किलोमीटर लंबी ये लाइन दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ और साउथ कैंपस को जोड़ेगी। मजलिस पार्क से साउथ कैंपस के दुर्गाबाई देशमुख तक की इस दूरी को तय करने में पिंक मेट्रों को 40 मिनट लगेंगे।
केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी
दिल्लीवासी आज शाम से मेट्रो की पिंक लाइन पर सफर का लुत्फ ले सकेंगे। आज के बाद कई लोग अब अपने निजी साधनों को बाय-बाय कहकर पिंक लाइन मेट्रो का सहारा लेंगे। डीयू और अन्य कॉलेजों के स्टूडेंट्स के साथ-साथ इस पिंक लाइन का लाभ कारोबारियों और नौकरीपेशा लोगों को भी मिलने वाला है। नया कॉरिडोर पहली बार मेट्रो नेटवर्क के जरिए दिल्ली यूनिर्विसटी के नॉर्थ और साउथ कैंपस को जोड़ेगा। DMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 21.56 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन के चलने के साथ ही दिल्ली मेट्रो का परिचालन नेटवर्क करीब 252 किलोमीटर तक फैल जाएगा।
शाम 6 बजे के बाद शुरू होगा सफर
इस मार्ग पर यात्री सेवा आज शाम छह बजे के बाद से शुरू की जाएगी। दोनों ही स्टेशन मजलिस पार्क और दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से एक ही वक्त पर मेट्रो रवाना होंगी। अधिकारी ने कहा कि यह मेट्रो लाइन यात्रियों खासकर छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी जिन्हें नॉर्थ कैंपस से सड़क के माध्यम से यात्रा करनी पड़ती थी या फिर धौला कुआं तक एयरपोर्ट लाइन की मेट्रो लेने और फिर आगे की यात्रा सड़क से करनी पड़ती थी। दिल्ली यूनिर्विसटी के नॉर्थ कैंपस इलाके में पहले से ही एक मेट्रो स्टेशन है- विश्वविद्यालय जो यैलो लाइन पर पड़ता है।
50 और 40 रुपए होगा टिकट
बता दें कि विश्वविद्यालय स्टेशन से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक की टिकट 50 रुपए की होगी और मजलिस पार्क स्टेशन से साउथ कैंपस स्टेशन तक का टिकट 40 रुपए होगा। इस लाइन पर चलने वाली मेट्रो की खास बात ये है कि इसे सुरक्षा के लिहाज से और अपग्रेड किया गया है। ट्रेन के बाहर के अलावा अंदर की तस्वीरें अब सीधे कंट्रोल रूम में बैठा व्यक्ति देख पाएगा। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन के कैमरे बेहद खास हैं। यह ट्रेन के अंदर की किसी भी तरह की तस्वीर को सीधे कंट्रोल रूम के बड़े स्क्रीन पर भेज सकेंगे। कंट्रोल रूम में बैठा शख्स सीधे ट्रेन के किसी भी कोच की लाइव तस्वीर देखने के साथ उसमें सवार यात्री की तस्वीर भी देख पाएगा। यात्री कंट्रोल रूम में बैठे व्यक्ति से सीधे बात भी कर पाएंगे। यह कैमरे वाई-फाई सेवा से जुड़े रहेंगे।
मेट्रो के मुताबिक, इस सेक्शन पर कुल 19 ट्रेनें चलेंगी, जिसमें कुल 722 ऐसे कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक ट्रेन में कुल 38 कैमरे होंगे, जिसमें छह कैमरे ट्रेन के बाहर, तीन आगे और तीन पीछे लगे होंगे, जबकि 32 कैमरे मेट्रो ट्रेन के अंदर लगे होंगे। प्रत्येक ट्रेन में छह कोच होंगे। इस लाइन पर कोच की संख्या न तो बढ़ाई जा सकेगी और न ही घटाई जा सकेगी। बुधवार को इस लाइन के खुलने के साथ साउथ व नॉर्थ दिल्ली आपस में जुड़ जाएंगे।
ये रहा रूट
मजलिस पार्क, आजादपुर, शालीमार बाग, नेताजी सुभाष प्लेस, शकूरपुर, पंजाबी बाद पश्चिम, ईएसआई अस्पताल, राजौरी गार्डन, मायापुरी, नारायणा विहार, दिल्ली छावनी, दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस (धौला कुंआ)।
Created On :   14 March 2018 12:55 PM IST