दिल्ली : लापता बच्चा मिला, पुलिस से बोला-पीएम मोदी से मिलने जा रहा हूं

Delhi: Missing child found, told police - I am going to meet PM Modi
दिल्ली : लापता बच्चा मिला, पुलिस से बोला-पीएम मोदी से मिलने जा रहा हूं
ऑपरेशन मिलाप दिल्ली : लापता बच्चा मिला, पुलिस से बोला-पीएम मोदी से मिलने जा रहा हूं
हाईलाइट
  • बच्चा माता-पिता को सौंप दिया गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लापता हुए 14 वर्षीय एक बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि रविवार रात करीब नौ बजे अंबेडकर नगर थाने में पुष्पा भवन के पास एक किशोर के मिलने की पीसीआर कॉल आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे से पूछताछ करने की कोशिश की तो वह अपने नाम के अलावा अपने माता-पिता का नाम और अपने घर का पता, जैसी सूचनाएं नहीं दे पा रहा था।

डीसीपी ने कहा, वह मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहा था। हालांकि पुलिस ने दक्षिणपुरी इलाके में पूछताछ की और आखिरकार बच्चे के माता-पिता का पता लगा लिया गया।

पूछताछ में बच्चे के पिता ने बताया कि उसका बेटा दिमागी रूप से कमजोर है। बीमारी के कारण उसका दो बार ऑपरेशन हो चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, बच्चा रविवार शाम को लापता हो गया था और यहां तक कि माता-पिता भी उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे थे। बाद में ऑपरेशन मिलाप के तहत किशोर को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Sept 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story