दिल्ली पुलिस और मेरठ एसटीएफ ने शूटआउट के बाद अपराधी को पकड़ा

Delhi Police and Meerut STF nab culprit after shootout
दिल्ली पुलिस और मेरठ एसटीएफ ने शूटआउट के बाद अपराधी को पकड़ा
दिल्ली पुलिस और मेरठ एसटीएफ ने शूटआउट के बाद अपराधी को पकड़ा
हाईलाइट
  • दिल्ली पुलिस और मेरठ एसटीएफ ने शूटआउट के बाद अपराधी को पकड़ा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण दिल्ली के लाडो सराय में गुरुवार शाम को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और मेरठ एसटीएफ ने गोलीबारी के बाद अपराधी अजमल को गिरफ्तार कर लिया। अपराधी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फनगर का रहने वाला है।

पुलिस ने कहा कि अजमल पर पहले से ही हत्या समेत कई अन्य नौ मामले थे और उसपर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित था।

पुलिस और आरोपी अलजमल के बीच चार-चार राउंड फायरिंग हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, उसे लाडो सराय एमजी रोड ट्रेफिक लाइट के पास घेर लिया गया था और सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी। वहीं बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई जो कि उसे दाहिने पैर में लगी। उसे गोली लगने के बाद सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है।

गिरफ्तारी से बचने के लिए बीते चार महीने से अजमल महरौली में एक किराये के मकान में रहता था।

आरएचए/एसजीके

Created On :   16 Oct 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story