दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
- दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के एक 26 वर्षीय कांस्टेबल ने गुरुवार को कथित तौर पर उत्तर दिल्ली के बुराड़ी इलाके में अपने आवास में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस को हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मृतक परीक्षित मध्य दिल्ली की पीसीआर यूनिट में तैनात था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, परीक्षित ने अपनी पत्नी को सुबह ड्यूटी पर छोड़ा और संभवत: घर लौटने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।
मामला तब प्रकाया में आया जब उसकी पत्नी ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद उसने अपने पिता को सूचित किया, जो पास में ही रहते हैं। जब वह उसके घर में पहुंचे तो देखा कि परीक्षित एक पंखे लटका हुआ था।
पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
Created On :   17 July 2020 12:30 AM IST