दिल्ली पुलिस ने मुनव्वर फारूकी के शो की इजाजत देने से किया इनकार
- सांप्रदायिक तनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, जो 28 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाला था।
इससे पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को उनका शो रद्द करने के लिए पत्र लिखा था।
ऐसी संभावना थी कि विहिप इस शो का विरोध करेगी, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है।
जिला पुलिस ने एक रिपोर्ट तैयार की और लाइसेंसिंग यूनिट को यह कहते हुए भेजा कि अगर शो होता है, तो इससे सांप्रदायिक तनाव हो सकता है।
संयुक्त सीपी लाइसेंसिंग डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, हम ऐसे किसी भी शो को अनुमति नहीं दे सकते, जो हमारे सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ता हो, जो कानून-व्यवस्था को बिगाड़ता हो। हमारी स्थानीय पुलिस ने एक रिपोर्ट भेजी जिसके बाद हमने उनका अनुरोध रद्द कर दिया।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   27 Aug 2022 10:30 AM IST