दिल्ली पुलिस को तिहाड़ जेल में संजीव चावला से पूछताछ की अनुमति
- दिल्ली पुलिस को तिहाड़ जेल में संजीव चावला से पूछताछ की अनुमति
नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) को तिहाड़ जेल में बंद कथित क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला से पूछताछ करने की अनुमति दी।
न्यायमूर्ति अनु मल्होत्रा की एकल न्यायाधीश पीठ ने हालांकि निर्देश दिया कि जांच एजेंसी यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखेगी कि जांच और पूछताछ के दौरान चावला के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए।
चावला के लिए दलील देते हुए वरिष्ठ वकील विकास पाहवा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा भेजे गए प्रत्यर्पण के अनुरोध से स्पष्ट है कि जांच को अंतिम रूप मिल गया है और अभियुक्त की उपस्थिति केवल मुकदमे के लिए आवश्यक है।
दूसरी ओर गृह मंत्रालय की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कहा, ब्रिटेन सरकार को आश्वासन दिया गया है कि उसे तिहाड़ में रखा जाएगा और किसी प्रकार का उल्लंघन नहीं किया जाएगा।
जैन ने कहा कि उनके (चावला) के साथ तिहाड़ में पूछताछ की जाएगी और अगर उनका दिल्ली के बाहर किसी के साथ सामना होता भी है तो हम हम वीडियो कांफ्रेंसिंग का इस्तेमाल करेंगे।
चावला 2000 के क्रिकेट मैच फिक्सिंग कांड के मुख्य आरोपियों में से एक हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए भी शामिल थे। उन्हें 12 फरवरी को ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पित किया गया था।
दिल्ली पुलिस ने 2013 में एक चार्जशीट दायर की थी, जिसमें उसे और पांच अन्य लोगों को नामजद किया गया था, जिसमें दिवंगत क्रोनिऐ सहित पांच अन्य लोगों को साजिश के लिए दोषी ठहराया गया था।
Created On :   21 Feb 2020 1:37 PM IST