दिल्ली पुलिस का अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख के घर छापा

Delhi Police raids the house of the head of the Minorities Commission
दिल्ली पुलिस का अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख के घर छापा
दिल्ली पुलिस का अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख के घर छापा

नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने बुधवार को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख जफरुल इस्लाम खान के घर पर छापा मारा। इस्लाम पर सोशल मीडिया पर देशद्रोह संबंधी कथित टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया गया है।

एजेंसी के सूत्रों ने कहा, टीम को इस्लाम के उस मोबाइल फोन की तलाश थी जिसे उसने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए इस्तेमाल किया था।

इस्लाम की वकील वृंदा ग्रोवर ने आईएएनएस से कहा, यह छापा मारा गया था और पुलिस टीम अब चली गई है। हमने उनसे कानून के मुताबिक कार्य करने को कहा है।

वृंदा ग्रोवर ने एक बयान में कहा, आपको बताया जा चुका है कि डा. जफरुल इस्लाम 72 वर्षीय सीनियर सिटिजन हैं और उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हैं जिससे उन पर कोविड-19 का ज्यादा खतरा है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि कानून के मुताबिक 65 साल से ऊपर के व्यक्ति से पूछताछ उनके घर पर ही की जा सकती है और उन्हें पुलिस स्टेशन आने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।

खान ने 28 अप्रैल को एक फेसबुक पोस्ट में विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Created On :   7 May 2020 2:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story