दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों से जब्त की करोड़ों की ड्रग्स
- 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में दो अफगान नागिरकों से करोड़ों की ड्रग्स बरामद हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट अफगानियों के कब्जे से 312.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन दवा और 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 1200 करोड़ रुपए से अधिक की बतायी जा रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 312.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन दवा और 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। जब्त की गई कुल दवा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1200 करोड़ रुपए से अधिक है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दो दिन पहले भी गुजरात एटीएस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से एक अफगान नागरिक को 4 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था।जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई गई।
आपको बता दें इससे पहले भी 03 सितंबर शनिवार को दिल्ली पुलिस ने ट्रांस यमुना के रहने वाले दो ड्रग्स तस्करों से उच्च गुणवत्ता वाली 1.3 किलो हेरोइन बरामद की, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत दो करोड़ बताई गई ।
देश की राजधानी दिल्ली में दिनों दिन ड्रग्स की तस्करी बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह के भीतर ही विशेष पुलिसकर्मियों की टीम ने राजधानी के अलग अलग इलाकों से करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी है। बरामद की गई ड्रग्स में उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन अधिक मात्रा में तस्करों से प्राप्त हो रही है, बाजार में जिसकी कीमत करोड़ों में होती है। लगातार गिरफ्त में आ रहे ड्रग्स तस्करों से ये अनुमान लगाया जाए कि दिल्ली नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। या फिर ये माना जाए कि देश के अलग हिस्सों में दिल्ली से ड्रग्स सप्लाई की जा रही हो। क्योंकि 24 घंटों लाल बत्तियों के सायरन में सोती दिल्ली में कैसे ड्रग्स माफिया पनप रहा है। इस पर गौर करने की बात है।
Created On :   6 Sept 2022 2:32 PM IST