दिल्ली हिंसा : आज बंद रहेंगे 5 मेट्रो स्टेशन
- दिल्ली हिंसा : आज बंद रहेंगे 5 मेट्रो स्टेशन
नई दिल्ली, 25 फरवरी( आईएएनएस)। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी भाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधियों और समर्थकों में टकराव के बाद फैली हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दूसरे दिन मंगलवार को भी कई मेट्रो स्टेशन बंद रखने का फैसला किया है। पिंक लाइन रूट पर स्थित ये मेट्रो स्टेशन हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में हैं। आज कुल पांच मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे।
जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन मंगलवार को भी बंद रहेंगे। आनंद विहार से शिव विहार रूट पर सिर्फ वेलकम मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चल रही है।
पुलिस और डीएमआरसी के अफसरों के मुताबिक, हालात सामान्य होने तक इस रूट पर मेट्रो का परिचालन बाधित रहेगा। हिंसा के कारण संवेदनशील स्थानों पर भीड़ एकत्र होने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
--आईएएएनएस
Created On :   25 Feb 2020 11:00 AM IST