दिल्ली हिंसा : सीलमपुर से जाफराबाद तक दुकानें बंद, रोजगार प्रभावित
By - Bhaskar Hindi |25 Feb 2020 8:00 AM IST
दिल्ली हिंसा : सीलमपुर से जाफराबाद तक दुकानें बंद, रोजगार प्रभावित
हाईलाइट
- दिल्ली हिंसा : सीलमपुर से जाफराबाद तक दुकानें बंद
- रोजगार प्रभावित
नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुए हिंसक टकराव ने दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में रोजगार पर बुरा असर डाला है। सीलमपुर से लेकर जाफराबाद तक मंगलवार को भी दुकानें बंद नजर आ रही हैं। दुकानदार डर रहे हैं कि दुकान खोलने पर उपद्रवी उन्हें निशाना बना सकते हैं।
जाफराबाद में कपड़ा व्यवसायी मतीन ने आइएएनएस से कहा, पिछले रविवार से उनकी दुकान बंद चल रही है, जिससे उन्हें भारी घाटा उठाना पड़ रहा है। कमोबेश यही हाल सभी दुकानदारों का है।
सीलमपुर रेड लाइट लाइट पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है, एक तरफ से ही वाहनों को गुजरने दिया जा रहा है। जहां भी सड़क पर लोग समूह में दिखते हैं, तो पुलिस उन्हें तुरंत हटा रही है, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।
Created On :   25 Feb 2020 1:30 PM IST
Tags
Next Story