दिल्ली : महिला ने मेट्रो के सामने कूदकर की आत्महत्या
By - Bhaskar Hindi |16 Sept 2019 9:00 AM IST
दिल्ली : महिला ने मेट्रो के सामने कूदकर की आत्महत्या
नई दिल्ली, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो के जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार सुबह एक महिला ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला का नाम आएशा खान है। घटना की जांच आजादपुर मेट्रो थाना पुलिस कर रही है।
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता अनिल मित्तल ने आईएएनएस को बताया, यह घटना जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर सुबह करीब 8.45 बजे की है। पुलिस गंभीर हालत में महिला को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि महिला के पर्स में एक मोबाइल नंबर मिला है। उससे आगे की पड़ताल की जा रही है।
पता चला है कि महिला शक्ति नगर के रोशनआरा गार्डन में रोशनआरा क्लब के पास की रहने वाली थी।
Created On :   16 Sept 2019 2:30 PM IST
Next Story