हवा की गुणवत्ता हुई बेहद खराब, कुछ इलाकों में स्थिति गंभीर

Delhis air quality deteriorated, situation critical in some areas
हवा की गुणवत्ता हुई बेहद खराब, कुछ इलाकों में स्थिति गंभीर
दिल्ली हवा की गुणवत्ता हुई बेहद खराब, कुछ इलाकों में स्थिति गंभीर
हाईलाइट
  • दिल्ली सहित भारत के उत्तर-पश्चिम हिस्से में तूफान ने खलबली मचा दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आमतौर पर इस मौसम में दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ठीक-ठाक रहती है, लेकिन मौजूदा आकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को बेहद खराब श्रेणी में चला गया। वहीं, कुछ इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा।

एक्यूआई की स्थिति : शून्य और 50 के बीच का एक्यूआई अच्छा है, 51 और 100 के बीच मध्यम से थोड़ा ऊपर है, 101 और 200 के बीच मध्यम में और 201 और 300 खराब है। 301 और 400 बहुत खराब माना जाता है, फिर 401 और 500 के बीच को गंभीर की श्रेणी में रखा गया है।

दिल्ली सहित भारत के उत्तर-पश्चिम हिस्से में तूफान ने खलबली मचा दी, जहां तेज हवाओं के कारण धूल उड़ी। सफर के संस्थापक परियोजना निदेशक गुफरान बेघ ने कहा, दिल्ली और आसपास के हरियाणा के इलाकों में भी एक्यूआई खराब श्रेणी में है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार दोपहर 1.00 बजे, पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई (444), उत्तरी दिल्ली में अशोक विहार (356), पुरानी दिल्ली में चांदनी चौक (438), पश्चिमी दिल्ली में द्वारका सेक्टर 8 (433), मध्य दिल्ली में मंदिर मार्ग (336), दक्षिण पश्चिम दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डा (354), लोधी रोड (286) और दक्षिणी दिल्ली के सिरी फोर्ट (328) में एक्यूआई की यह स्थिति रही।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Jun 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story