नाराज किसानों ने दिल्ली में घेरा DND फ्लाईओवर, बोले- मांग पूरी होने तक नहीं करेंगे खाली

Demonstration of farmers in Delhi, Demand for Land Acquisition Bill, Protested farmers on Jantar Mantar
नाराज किसानों ने दिल्ली में घेरा DND फ्लाईओवर, बोले- मांग पूरी होने तक नहीं करेंगे खाली
नाराज किसानों ने दिल्ली में घेरा DND फ्लाईओवर, बोले- मांग पूरी होने तक नहीं करेंगे खाली
हाईलाइट
  • दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों का प्रदर्शन आज
  • पीएम आवास का कर सकते हैं घेराव
  • भूमि अधिग्रहण बिल समेत कई मांगों को लेकर कर रहे है प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अंतरिम बजट में 6000 रुपए सालाना के प्रावधान के बाद भी किसानों का मोदी सरकार प्रति आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब किसान जमीन अधिग्रहण में उचित मुआवजे की मांग को लेकर आज (शनिवार) को किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन करेंगे। जानकारी के मुताबिक किसान पीएम मोदी के आवास का भी घेराव करने की कोशिश कर सकते हैं। बता दें कि किसान डीएनडी टोल प्लाजा पर बैठक कर रायमशविरा करने के बाद पंचायत खत्‍म कर दी है। इस पंचायत में अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। दो बजे पंचायत करने का निर्णय लिया गया था। अभी मौके पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी बीएन सिंह और एसएसपी वैभव कृष्‍ण पहुंच चुके हैं।

 

फिलहाल नाराज टप्पल के किसान अभी दिल्‍ली-नोएडा DND फ्लाइवे पर पहुंच गए और उसे घेर लिया। किसान डीएनडी के किनारे प्रदर्शन कर रहे हैं। आक्रोशित किसानों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, ये प्रदर्शन जारी रहेगा। किसानों को मनाने के लिए नोएडा के डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे, लेकिन दोनों के बीच हुई बातचीत से कोई हल नहीं निकला। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मंडोला और टप्पल के किसानों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। किसानों के प्रदर्शन से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और नोएडा में यातायात की भारी समस्या खड़ी हो गई थी। यही नहीं डीएनडी को कई घंटों तक बंद रखना पड़ा था। मांग न माने जाने से नाराज किसान अब 7 फरवरी तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।

 

 

Created On :   2 Feb 2019 12:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story