मप्र में कांग्रेस की हर बूथ पर 30 कार्यकतार्ओं की तैनाती

Deployment of 30 workers at every booth of Congress in MP
मप्र में कांग्रेस की हर बूथ पर 30 कार्यकतार्ओं की तैनाती
मप्र में कांग्रेस की हर बूथ पर 30 कार्यकतार्ओं की तैनाती
हाईलाइट
  • मप्र में कांग्रेस की हर बूथ पर 30 कार्यकतार्ओं की तैनाती

भोपाल, 2 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान होने वाला है। मतदान को लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत पार्टी हर मतदान केंद्र पर 30 कार्यकतार्ओं की तैनाती करने जा रही है।

राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव हो रहे हैं, कांग्रेस को मतदान के दौरान गड़बड़ी होने की आशंका है और उसी के मद्देनजर उसने हर बूथ पर 30 कार्यकर्ताओं को तैनात करने का फैसला किया है।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर का कहना है कि अफसरों की मदद से चुनाव जीतने की बात कहने वाले, जो घर व गांव में नहीं है उनके भी वोट डालने की अपील करने वाले, अब कांग्रेस पर शक करके, खुद गड़बड़ी की तैयारी कर रहे हैं।

जाफर ने आगे कहा कांग्रेस चुनाव आयोग को भाजपा के गैरकानूनी हथकंडे बताएगी। हर बूथ पर 30 कांग्रेसियों की फौज तैनात की जाएगी। वोटरों से अपील है कि वे मतदान बेखौफ होकर करें।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   2 Nov 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story