पूर्वी दिल्ली के डॉक्टर संक्रमित होने के बावजूद हेल्पलाइन नंबर के जरिए कर रहें अन्य मरीजों की मदद

Despite being infected, the doctors of East Delhi are doing other patients through the helpline number
पूर्वी दिल्ली के डॉक्टर संक्रमित होने के बावजूद हेल्पलाइन नंबर के जरिए कर रहें अन्य मरीजों की मदद
कोरोना पूर्वी दिल्ली के डॉक्टर संक्रमित होने के बावजूद हेल्पलाइन नंबर के जरिए कर रहें अन्य मरीजों की मदद
हाईलाइट
  • सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों को मुफ्त परामर्श उपलब्ध करा रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में होम आइसोलेशन मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं दिल्ली निगम अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित मरीजों की सहायता कर रहें हैं। पूर्वी दिल्ली के स्वामी दयानंद अस्पताल के डॉक्टर खुद संक्रमित होने के बावजूद वह घर से ही मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं।

दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने मरीजों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन भी जारी किया है। कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों के मद्देनजर स्वामी दयानंद अस्पताल द्वारा कोविड मरीजों के लिए कोरोना मित्र नाम से हेल्पलाइन शुरू की गई है । इसमें कुछ नंबर भी दिए गए हैं जिसपर कॉल करके मरीज सहायता ले सकतें हैं।

कोरोना मित्र नाम से की गई हेल्पलाइन से पहले दिन 97 लोगो ने कॉल कर जानकारी ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया कि, डॉक्टर नितिन सिंह भी कोरॉना संक्रमित है उसके बाद भी वो मोबाइल नंबर के माध्यम से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों को मुफ्त परामर्श उपलब्ध करा रहे हैं।

डॉ नितिन सिंह ने बताया कि, वह खुद संक्रमित होने के बाद इससे जुड़ी परेशानी देख रहे हैं ऐसे में वह लोग जिनको जानकारी नहीं है और इस वक्त डरे हुए हैं उनका क्या हाल होगा। इसलिए मैं पूरी तरह से आइसोलेट हूं और फोन के माध्यम से लोगों की मदद कर रहा हूं।

निगम के मुताबिक, स्वामी दयानंद के डॉक्टर्स 24 घंटे कोरोना से संबंधित जानकारी दे रहें हैं। कोरोना मामलों के नोडल अधिकारी डॉ ग्लैडबिन त्यागी ने बताया , कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये अस्पताल ने अपनी तैयारियाँ पूरी कर रखी हैं लेकिन अभी अन्य बड़े अस्पतालों में भी कोविड मरीजों के लिये आरक्षित बेड खाली पड़े हैं।

ऐसे में इस अस्पताल को कोविड में तब्दील करने का कोई औचित्य नही है लेकिन कोरोना मरीजों की सहायता के लिए कोविड मित्र हेल्पलाइन शुरू करी गई है, जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज व उपचार से संबंधित जानकारी व सुझाव टेली कंसल्टेशन द्वारा दिए जाएंग।

महापौर ने आगे बताया , हेल्पलाइन का पहला दिन होने के कारण कम लोगो ने लाभ उठाया आने वाले दिनों में ज्यादा लाभ उठा पाएंगे सभी निगम पार्षदों ने अपने अपने व्हाट्स एप व फेसबुक के माध्यम से लोगो को स्वामी दयानंद हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के नंबर शेयर कर दिए है, पूर्वी दिल्ली नगर निगम मरीजों की हर संभव मदद करता रहेगा।

 

(आईएएनएस)

Created On :   10 Jan 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story