विकास से देंगे विपक्ष की जातीयता और सांप्रदायिकता का जवाब : योगी

Development will respond to oppositions ethnicity and communalism: Yogi
विकास से देंगे विपक्ष की जातीयता और सांप्रदायिकता का जवाब : योगी
विकास से देंगे विपक्ष की जातीयता और सांप्रदायिकता का जवाब : योगी
हाईलाइट
  • विकास से देंगे विपक्ष की जातीयता और सांप्रदायिकता का जवाब : योगी

लखनऊ 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रवादी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के रूप में हमें अपने विकासपरक प्रयासों से इन अराजक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। कहा कि विकास के माध्यम से विपक्ष की जातीयता और सांप्रदायिकता का जवाब देना होगा।

मुख्यमंत्री योगी सोमवार को अपने आवास पर टुंडला विधानसभा उपचुनाव के संबंध में भाजपा के मंडल, बूथ और सेक्टर प्रभारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षो में देश के भीतर एक सकारात्मक भाव पैदा हुआ है। पूरी दुनिया इसकी तारीफ कर रही है। प्रदेश सरकार भी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर, श्रेष्ठ, सशक्त और समृद्घ भारत के निर्माण के लिए काम कर रही है। लेकिन कुछ अराजकतावादी लोगों को यह उन्नति और बदलाव नहीं पसंद आ रहा। लिहाजा यह लोग लगातार देश में साम्प्रदायिक उन्माद और जातीय हिंसा को बढ़ावा देने की साजिशें कर रहे हैं। हालिया कुछ घटनाओं में इनकी साजिशों का पर्दाफाश भी हुआ है।

योगी ने कहा कि, विकास के जरिए विपक्ष की जातीयता और सांप्रदायिकता का जवाब दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, जनसंपर्क के दौरान लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनहित में जो काम किए हैं, उनके बारे में भी बताएं। अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का अधिकतम प्रयोग करें। कोरोना के कारण इस बार का चुनाव बिल्कुल अलग तरह का होगा। बड़ी सभाएं नहीं होंगी। लिहाजा सारा फोकस 100 प्रतिशत बूथों के गठन और चार-पांच की टोलियां बनाकर घर-घर गहन जनसंपर्क करने पर होना चाहिए। केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनहित के जो कार्य किए हैं, उन्हें जनता को बताना होगा। उज्‍जवला, सौभाग्य, आयुष्मान भारत, पीएम जनधन, पीएम किसान, आत्मनिर्भर भारत पैकेज, गरीब कल्याण पैकेज, पीएम स्वनिधि, चीनी मिलों का संचलन, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, हर घर शौचालय, गन्ना मूल्य का रिकर्ड भुगतान जैसे प्रयासों ने देश और प्रदेश में समृद्घि की नई बयार लाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, सपा, बसपा की पहचान से हर कोई वाकिफ है। एक अराजकता तो दूसरी भ्रष्टाचार का पर्याय है। रही कांग्रेस की बात तो उसके पास कोई जमीन ही नहीं है। लिहाजा आपका किसी दल से कोई मुकाबला ही नहीं है। उपचुनाव वाली सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय है। आपको रिकॉर्ड जीत के लिए प्रयास करना है।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि, विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे कीचड़ की चिंता न करें। याद रखें कि कमल कीचड़ में ही खिलता है। आप सिर्फ और सिर्फ कमल को देखें प्रत्याशी को नहीं। हर घर तक पहुंचे और मतदान के दिन हर किसी का मतदान सुनिश्चत कराएं।

विकेटी/एएनएम

Created On :   5 Oct 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story