उप्र में जिला अदालतें 27 अप्रैल तक बंद रहेंगी

District courts in UP will remain closed till April 27
उप्र में जिला अदालतें 27 अप्रैल तक बंद रहेंगी
उप्र में जिला अदालतें 27 अप्रैल तक बंद रहेंगी

प्रयागराज, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने उत्तर प्रदेश की सभी जिला अदालतों को बंद रखने की अवधि 27 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

इससे पहले अदालतें 20 अप्रैल से खोले जाने की घोषणा की गई थी।

यह फैसला कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण उत्पन्न असाधारण स्थिति को देखते हुए लिया गया था।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निबंधक (प्रोटोकॉल) आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी कोर्ट नोटिस में कहा गया है कि यदि कोई अधिवक्ता इस अवधि में कोई याचिका दायर करना चाहते हैं तो वे मामले की अर्जेसी बताते हुए ईमेल कर सकते हैं।

अत्यावश्यक याचिका स्वीकार कर लिए जाने पर हाईकोर्ट दफ्तर की ओर से संबंधी अधिवक्ता या पार्टी को सिर्फ ईमेल/ई-फाइलिंगके जरिए याचिका दायर करने के लिए एक पासवर्ड दिया जाएगा।

Created On :   19 April 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story