दुरई मुरुगन डीएमके के महासचिव और टी.आर. बालू कोषाध्यक्ष चुने गए

Durai Murugan DMK General Secretary and TR Elected sand treasurer
दुरई मुरुगन डीएमके के महासचिव और टी.आर. बालू कोषाध्यक्ष चुने गए
दुरई मुरुगन डीएमके के महासचिव और टी.आर. बालू कोषाध्यक्ष चुने गए
हाईलाइट
  • दुरई मुरुगन डीएमके के महासचिव और टी.आर. बालू कोषाध्यक्ष चुने गए

चेन्नई, 9 सितंबर (आईएएनएस)। डीएमके के वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन और टी.आर. बालू को बुधवार को क्रमश: पार्टी के महासचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया।

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने पार्टी मुख्यालय में हुई सामान्य परिषद की बैठक में यह घोषणा की।

पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं के. पोनमुडी और ए. राजा को उप महासचिव नियुक्त किया। इसके साथ ही अब पार्टी में 5 उप महासचिव हो गए हैं। इस साल मार्च में के. अनबझगन के निधन के बाद महासचिव का पद खाली हो गया था।

पार्टी ने नए महासचिव का चुनाव करने के लिए 29 मार्च को जनरल काउंसिल की बैठक बुलाई थी, लेकिन कोविड -19 लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दुरई मुरुगन को महासचिव के रूप में चुने जाने का इशारा भी दे दिया गया था, जिसके चलते उन्होंने कोषाध्यक्ष के पद से इस्तीफा भी दे दिया था।

चूंकि 29 मार्च को जनरल काउंसिल की बैठक नहीं हो पाई, लिहाजा स्टालिन ने घोषणा कर दी थी कि दुरई मुरुगन कोषाध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना जारी रखेंगे।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   9 Sept 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story