ईडी ने गुजरात की फर्म की 204 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
By - Bhaskar Hindi |13 July 2020 6:30 PM IST
ईडी ने गुजरात की फर्म की 204 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
हाईलाइट
- ईडी ने गुजरात की फर्म की 204 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्जीवाड़े और बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई वाले बैंकों के एक सहायता संघ को 488 करोड़ रुपये तक का नुकसान पहुंचाने के कथित आरोप में फंसी गुजरात की फर्म आडरेर ग्रुपऑफ कंपनीज की 204.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, वे हैं कंपनी का अहमदाबाद के एसजी हाईवे स्थित व्यावसायिक कार्यालय, उपनगर में आवासीय प्लॉट, अंबाली स्थित पांच आवासीय प्लॉट, गोकुल धाम स्थित 17 आवासीय प्लॉट, बोदकदेव स्थित चार दुकानें एलिसब्रिज स्थित कार्यालय परिसर और सुरत में गैर-कृषि भूमि।
Created On :   14 July 2020 12:00 AM IST
Tags
Next Story