PNB SCAM: नीरव मोदी ग्रुप की 523 करोड़ की संपत्तियां कुर्क

Ed Attaches 21 Properties Of Nirav Modi Group Including Flats And Farmhouses Worth Over Rs 523 Crore
PNB SCAM: नीरव मोदी ग्रुप की 523 करोड़ की संपत्तियां कुर्क
PNB SCAM: नीरव मोदी ग्रुप की 523 करोड़ की संपत्तियां कुर्क

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनीलॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत पीएनबी में 11,300 करोड़ रुपये के महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी की 21 संपत्तियों को कुर्क किया है। इन संपत्तियों की कीमत 523 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसमें फ्लैट और फार्महाउस शामिल हैं

बता दें कि शुक्रवार को नीरव मोदी के एक गोदाम में भी छापा मारा गया था। वहां से ईडी ने करीब 10 हजार महंगी घड़ियां जब्त की थीं। जिन्हें 60 प्लास्टिक के बक्सों, 176 स्टील की अलमारियों, और 158 डिब्बों में भरकर रखा गया था। साथ ही ईडी ने नीरव मोदी के बैंक खातों से 30 करोड़ रुपये और सीज किए हैं। नीरव के 13।86 करोड़ रुपये के शेयर्स भी सीज किए गए हैं। गौरतलब है कि ईडी ने नीरव और उनकी कंपनी की करोड़ों रुपये की 9 आलीशान कारों को जब्त किया था

बता दें कि पीएनबी फ्रॉड में नीरव मोदी के जवाब पर ईडी ने उन्हें तीसरा समन भेजा है। इसमें नीरव मोदी को 26 फरवरी को पेश होने को कहा गया है। अगर नीरव 26 को पेश नहीं होते हैं तो प्रत्यर्पण की कार्रवाई की जाएगी।

नीरव की कैसे होगी गिरफ्तारी
ललित मोदी और विजय माल्या के बाद नीरव मोदी एक और ऐसा नाम जुड़ गया है जो भारत में आर्थिक अपराध कर दूसरे देश में जाकर बस गया है। वहीं अब नीरव की गिरफ्तारी को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि कैसे नीरव की गिरफ्तारी हो पाएगी। अगर देखा जाए तो भारत की 47 देशों के साथ प्रत्यर्पण संधि है। इसके तहत अगर कोई व्यक्ति भारत में अपराध करके भाग जाता है तो भारत उसके प्रत्यर्पण की गुजारिश उस देश से कर सकता है जहां उसने शरण ली है। लेकिन प्रत्यर्पण की भी कुछ शर्तें होती हैं जिसका दोनों ही देशों को पालन करना पड़ता है। मसलन जिस कृत्य के लिए व्यक्ति को प्रत्यर्पित किया जाना है वो दोनों ही देशों में दंडनीय अपराध हो। साथ ही कम से कम इस कृत्य के लिए एक साल तक की सजा का प्रावधान हो।

Created On :   24 Feb 2018 4:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story