केरल के मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी को मिला ईडी का समन

EDs summons received to a close aide of Kerala Chief Minister
केरल के मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी को मिला ईडी का समन
केरल के मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी को मिला ईडी का समन
हाईलाइट
  • केरल के मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी को मिला ईडी का समन

तिरुवनंतपुरम, 5 नवंबर (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के सहायक निजी सचिव सी.एम. रवीन्द्रन को नोटिस दिया है। ईडी ने उन्हें शुक्रवार को अपने कोच्चि कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है।

यह नोटिस सोने की तस्करी के मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के साथ रवीन्द्रन के संबंध सामने आने के बाद दिया गया है। केरल उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद ईडी ने विजयन के सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम. शिवशंकर को पिछले महीने गिरफ्तार कर लिया था। तभी से खबरें आ रही थीं कि ईडी के राडार पर अगला व्यक्ति रविंद्रन होगा।

सोने की तस्करी की सांठगांठ सामने आने के बाद विजयन ने कहा था कि जैसे-जैसे जांच तेज होगी, कई लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ जाएगी।

हालांकि, शिवशंकर की गिरफ्तारी और सीपीआई-एम के राज्य सचिव कोडियरी बालाकृष्णन के बेटे बिनेश कोडियरी की गिरफ्तारी के बाद, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने विजयन के इस बयान पर पूछा था कि किसके दिल की धड़कन?

रवींद्रन 2006 से 2011 तक बालकृष्णन के निजी स्टाफ में रहे हैं, उस समय वे गृहमंत्री थे। इसके बाद 2016 में विजयन ने मुख्यमंत्री का पद संभाला, तो रवींद्रन को फिर ताकत मिल गई।

राजनीतिक विश्लेषकों को लगता है कि एजेंसी विजयन के कार्यालय में शिवशंकर-रविंद्रन की पहुंच से क्या संबंध स्थापित करेगी, यही निर्णयात्मक कारण बनेगा। शिवशंकर की गिरफ्तारी के तुरंत बाद सीपीआई-एम नेतृत्व ने कहा कि वे केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं लिहाजा विजयन से अधिक यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चिंता की बात है।

ऐसे में यदि रविंद्रन को लेकर चीजें गड़बड़ाती हैं तो उसकी आंच विजयन भी महसूस कर सकते हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   5 Nov 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story