पीएम मोदी की मौजूदगी में चुनावी मंथन जारी, आगामी 5 राज्यों के चुनाव, मंहगाई को लेकर बनेगी रणनीति

Election brainstorming continues in the presence of PM Modi, the upcoming elections of 5 states
पीएम मोदी की मौजूदगी में चुनावी मंथन जारी, आगामी 5 राज्यों के चुनाव, मंहगाई को लेकर बनेगी रणनीति
राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पीएम मोदी की मौजूदगी में चुनावी मंथन जारी, आगामी 5 राज्यों के चुनाव, मंहगाई को लेकर बनेगी रणनीति
हाईलाइट
  • आगामी पांच राज्यों की चुनावी रणनीतियों पर होगी चर्चा
  • पीएम मोदी की मौजूदगी में बैठक शुरू

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बहुप्रतीक्षित बैठक नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सम्मेलन कक्ष में जारी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव, किसान आंदोलन और महंगाई जैसे मसले पर रणनीति बनाने के लिए मंथन कर रही है। बता दें कि कार्यक्रम की शुरूआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपरारिक शुरूआत की। आपको बता दें कि इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज शामिल हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इसके बाद नड्डा का अध्यक्षीय संबोधन हुआ। बैठक का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगा।

आडवाणी और जोशी भी हुए शामिल

बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी वर्चुअली शामिल हुए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेताओं को संबोधित किया।

बैठक में शामिल हुए 124 सदस्य
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के सामने आने के बाद इस पहली आमने-सामने की बैठक में भाजपा अध्यक्ष नड्डा समेत राष्ट्रीय कार्यसमिति के 124 सदस्य शामिल हुए। जबकि मुख्यमंत्री और 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्षों के नेतृत्व में राज्य इकाइयां डिजिटल माध्यम से कार्यसमिति की बैठक से जुड़े। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन होना है। साथ ही हाल ही में तीन लोकसभा व विधानसभा की उपचुनाव के नतीजों पर भी चर्चा की जानी है। कार्यसमिति की यह बैठक दो साल बाद हो रही है। कोरोना संक्रमण के चलते 2019 के बाद यह बैठक नहीं हो सकी थी। कार्यक्रम स्थल भाजपा के झंडों और प्रधानमंत्री मोदी व नड्डा सहित अन्य नेताओं के पोस्टरों से पटा पड़ा है। ऐसे ही कुछ पोस्टरों में मोदी को विश्व प्रिय नेता बताया गया है। कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर एक तरफ मोदी तो दूसरी तरफ नड्डा की आदमकद तस्वीर लगी है और साथ ही वहां उल्लेख किया गया है-राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम, जन सामर्थ्य से देश रच रहा इतिहास।

 

 

Created On :   7 Nov 2021 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story