आजादी के बाद त्रिपुरा के मुसलमानों ने भारत नहीं छोड़ा, वे सच्चे देशभक्त हैं : शाहनवाज

Elections: Shahnawaz Hussain says, Tripuras Muslims are patriot
आजादी के बाद त्रिपुरा के मुसलमानों ने भारत नहीं छोड़ा, वे सच्चे देशभक्त हैं : शाहनवाज
आजादी के बाद त्रिपुरा के मुसलमानों ने भारत नहीं छोड़ा, वे सच्चे देशभक्त हैं : शाहनवाज

डिजिटल डेस्क, अगरतला। त्रिपुरा में 18 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी यहां एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है। इस क्रम में बीजेपी ने यहां मुस्लिम वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए पासा फेंका है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि त्रिपुरा के मुसलमान देशभक्त हैं, वो आजादी के बाद पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) नहीं गए। शाहनवाज ने कहा, "त्रिपुरा की बांग्लादेश के साथ लंबी सीमा है लेकिन आजादी के बाद यहां के लोगों ने भारत को नहीं छोड़ा, यहां के लोग बांग्लादेश नहीं गए। यहां का मुस्लिम समुदाय के लोग सच्चे देशभक्त हैं।"

शाहनवाज हुसैन ने यह बातें त्रिपुरा के बोक्सा में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कही। यहां बीजेपी उम्मीदवार को सपोर्ट करते हुए हुसैन ने कहा, "बांग्लादेश से लगे हुए त्रिपुरा के क्षेत्र में हर दिन मुसलमानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन सीएम माणिक सरकार ने कभी भी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया, न ही उन्होंने इन मुस्लिों की समस्याओं को केंद्र सरकार के सामने रखा।"

शाहनवाज ने इस दौरान बीजेपी को मुस्लिम विरोधी पार्टी की छवि से उबारने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा, "बीजेपी महज हिन्दूओं और पीएम मोदी की पार्टी नहीं है, यह मुस्लिमों और शाहनवाज हुसैन की भी पार्टी है। यह सांप्रदायिक पार्टी नहीं, एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है।"

त्रिपुरा के सिपाहीजाल में हुई इस चुनावी सभा को संबोधित करते शाहनवाज ने पाकिस्तान में मुस्लिमों की हालत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में आए दिन मस्जिद में बम धमाके होते हैं। वहां नमाज पढ़ते हुए हजारों मुस्लिमों को मार दिया जाता है। भारत में आज तक इस तरह की एक भी घटना नहीं हुई है।" बता दें कि त्रिपुरा में करीब 8 फीसदी संख्या मुसलमानों की है।

बता दें कि त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव 18 फरवरी को होंगे। 60 सीटों पर होने वाले इन चुनावों का परिणाम तीन मार्च को जारी होगा। इन चुनावों में 297 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

Created On :   11 Feb 2018 6:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story