एम्मा रादुकानू ने सेबेस्टियन साक्स को बनाया नया कोच: रिपोर्ट
- प्रदर्शनी मैच में विम्बलडन उप विजेता ओंस जाबौर से 5-7 6-3 (10-8) से हार गयी थीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले वर्ष की यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू ने जर्मनी के सेबेस्टियन साक्स को अपना नया कोच नियुक्त किया है। 30 वर्षीय साक्स, जिन्होंने पिछले वर्ष अपने मार्गदर्शन में बेलिंडा बेंसिच को ओलम्पिक स्वर्ण दिलाया था, ने अबु धाबी में रादुकानू के साथ काम करना शुरू कर दिया है। बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटिश खिलाड़ी रादुकानू चोट से उबरने के बाद वापसी के बाद एक प्रदर्शनी मैच में विम्बलडन उप विजेता ओंस जाबौर से 5-7 6-3 (10-8) से हार गयी थीं।
जर्मन खिलाड़ी का फ्यूचर्स टूर में खिलाड़ी के रूप में संक्षिप्त करियर रहा है लेकिन कोच के रूप में उन्हें काफी कामयाबी मिली है। बेंसिच को दुनिया की शीर्ष 10 खिलाड़ियों में पहुंचाने से पहले वह जूलिया जॉर्जिस के साथ काम कर चुके हैं और उससे पहले विक्टोरिया अजारेंका की टीम का हिस्सा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि साक्स 18 महीनों में रादुकानू के पांचवें कोच होंगे। ब्रिटेन की नंबर एक रादुकानू अपने 2023 सत्र की शुरूआत नए वर्ष के पहले सप्ताह में आकलैंड में करेंगी।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 Dec 2022 1:30 PM IST