दिल्ली: एनकाउंटर के बाद 70 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। सोमवार सुबह दिल्ली का ओखला मंडी इलाके के लोग गोलियों की आवाज से कांप उठे। बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के पुलिस और 70 हजार के इनामी बदमाश के बीच काफी देर तक मुठभेड़ चलती रही। आखिरकार इस एंकाउंटर में पुलिस ने छैनू गैंग के शार्प शूटर मुन्नवर उर्फ तनवीर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग को सूचना मिली थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर शार्प शूटर तनवीर दिल्ली के ओखला मंडी आने वाला है। इसी सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई। जैसे ही पुलिस को तनवीर एक स्विफ्ट कार में दिखाई दिया। तो उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन तनवीर ने बेरिकेट्स तोड़कर भागने की कोशिश की। इसके बाद तनवीर ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कई राउंड फायरिंग की।
तनवीर ने पहन रखी थी बुलेट प्रूफ जैकेट
पुलिस के मुताबिक फायरिंग के दौरान तनवीर को दो गोलियां भी लगी, लेकिन तनवीर ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी। जिसकी वजह से वो बच गया। हालांकि इस फायरिंग में इंस्पेक्टर राजेन्द्र पहलवान और सब इंस्पेक्टर प्रवेश कसाना को भी गोली लगी है। जिन्होंने भी बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी।
कासगंज मामले में पुलिस करेगी पूछताछ
बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आए तनवीर से कासगंज हिंसा मामले में भी पूछताछ करेगी। क्योंकि वो कासगंज का ही रहने वाला है।
तनवीर पर कई मामले हैं दर्ज
तनवीर पहले से ही कई मामलों में शामिल रहा है। तनवीर पर 2016 में पुल प्रह्लादपुर इलाके में पुलिस के ऊपर फायरिंग करके फरार होने का आरोप है। 23 अक्टूबर 2017 में दिल्ली के ब्रम्हपुरी और सीलमपुर में 2 घन्टे के अंदर अपने गैंग के साथ दो लड़कों आरिफ और वाजिद की हत्या कर दी थी।
Created On :   5 Feb 2018 10:21 AM IST