जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से मुठभेड़
By - Bhaskar Hindi |17 April 2020 10:01 AM IST
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से मुठभेड़
जम्मू, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा पुलिस दल पर बुधवार को आतंकवादियों द्वारा किए हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद और एक अन्य घायल हो गए थे। स्थानीय पुलिस और सेना ने आतंकवादियों की तलाश शुरू की जिसके बाद दचन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई।
आतंकवादियों ने पुलिस दल पर कुल्हाड़ियों से हमला किया था और बाद में उनकी सर्विस राइफलों को लेकर फरार हो गए थे।
अंतिम रिपोर्ट आने तक फंसे हुए आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी थी।
Created On :   17 April 2020 3:31 PM IST
Next Story