भारतीय क्रिकेट बोर्ड में चरमपंथी बैठे हैं : पीसीबी चेयरमैन
रावलपिंडी, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत के साथ क्रिकेट संबंध बहाल करने की गुहार लगाते रहने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन अहसान मनी अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर तिलमिला उठे हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड में चरमपंथी बैठे हुए हैं।
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मनी ने श्रीलंका-पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच मैच की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रावलपिंडी स्टेडियम का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से कहा, भारत के क्रिकेट बोर्ड में चरमपंथी बैठे हुए हैं। वहां के बोर्ड से अब बराबरी के स्तर पर बात होगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की आतंकवाद को प्रश्रय देने वाली नीतियों के कारण भारत का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध टूटा हुआ है।
इसके साथ ही मनी ने इस बात का विश्वास जताया कि क्रिकेट जगत की बड़ी टीमें अब पाकिस्तान का दौरा करेंगी। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम 2021 में और आस्ट्रेलिया की टीम 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेंगी। बांग्लादेश के साथ बात चल रही है। उसके साथ टेस्ट मैच रावलपिंडी में ही खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक सुरक्षित देश है। अगर किसी को इसे लेकर कोई शंका है तो वह उन्हें इससे अवगत कराए।
पीसीबी चेयरमैन ने कहा कि आस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान पाकिस्तानी टीम की कमियां उजागर हो गईं। इन पर काम हो रहा है। हमें अपनी क्रिकेट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बनाना होगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इमरान खान देश के प्रधानमंत्री हैं, उनका काम देश चलाना है। वह किसी टीम को दावत क्यों दें।
Created On :   12 Dec 2019 5:30 PM IST