फेयर एंड लवली का नाम अब ग्लो एंड लवली
- फेयर एंड लवली का नाम अब ग्लो एंड लवली
नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का प्रमुख स्किन केयर ब्रांड फेयर एंड लवली को अब ग्लो एंड लवली के नाम से जाना जाएगा।
एचयूएल कंपनी ने सुंदरता के सकारात्मक पहलू में और अधिक समावेशी ²ष्टिकोण अपनाया है।
कंपनी ने कहा कि अगले कुछ महीनों में ग्लो एंड लवली ब्रांड खुदरा दुकानों पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इस उत्पाद के साथ भविष्य के नवाचार सामने लाए जाएंगे।
पुरुषों के लिए उसके उत्पादों की रेंज को अब ग्लो एंड हैंडसम कहा जाएगा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने पहले घोषणा की थी कि वह ब्रांड फेयर एंड लवली में ब्यूटी की अधिक समावेशी ²ष्टि के साथ फेयर शब्द का इस्तेमाल करना बंद कर देगा। एचयूएल ने कहा कि यह ब्रांड सभी स्किन टोन के लिए प्रतिबद्ध है।
फेयर एंड लवली ब्रांड की आलोचना कुछ भारतीय वर्गो द्वारा किया गया, जिन्होंने कंपनी पर स्किन टोन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
Created On :   3 July 2020 12:00 AM IST