जिन्ना की फोटो जलाने वाले को दूंगा एक लाख रुपए नकद इनाम : मुस्लिम नेता

जिन्ना की फोटो जलाने वाले को दूंगा एक लाख रुपए नकद इनाम : मुस्लिम नेता

डिजीटल डेस्क, अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मुहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर दो मई को हुए बवाल बढ़ता ही जा रहा है।यूनिवर्सिटी का हालत इस कदर बिगड़ गए है कि सुरक्षाबलों का मोर्च संभालना पड़ा रहा है। इस मामले में बीजेपी नेताओं की ओर से जिन्ना पर दिए जा रहे बयानों के बीच एक मुस्लिम नेता ने भी टिप्पणी की है। ऑल इंडिया मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय प्रमुख फरहत अली खान ने ऐलान किया है कि वह जिन्ना के पोस्टर जलाने वाले को एक लाख रुपये का नकद इनाम देंगे। 

ऑल इंडिया मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय प्रमुख फरहत अली खान ने ऐलान किया है कि वह जिन्ना के पोस्टर जलाने वाले को एक लाख रुपये का नकद इनाम देंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में फरहत ने कहा, "क्या पाकिस्तान के किसी भी संस्थान, शिक्षण संस्थान या कोई भी ऐसी जगह हो जहां हमारे महापुरुषों की जिन्होंने देश को आजाद कराने में शहादत दी थी, की कोई तस्वीर लगी है? क्या महात्मा गांधी की कोई तस्वीर कहीं पर लगी है? तो जिन्ना की किसी शिक्षण संस्थान या लाइब्रेरी में  फोटो लगाने का क्या मतलब है। 

आरएसएस ने भी की थी इनाम की घोषणा 

आरएसएस कार्यकर्ता आमिर राशिद ने गुरुवार यानि 3 मई को कहा कि देश का मुसलमान मोहम्मद अली जिन्ना से घृणा करता है। जनमानस की भावना है कि जिन्ना की तस्वीर छात्रसंघ कार्यालय से तत्काल हटाई जाए। आमिर ने कहा कि एएमयू छात्र संघ जिन्ना की विचारधारा का छात्रसंघ समर्थन कर रहा है, इसीलिए छात्र संघ हॉल से जिन्ना की तस्वीर को नहीं हटवा रहा है। आमिर रशीद ने एएमयू छात्र संघ हॉल से जिन्ना की तस्वीर निकाल कर लाने वाले को 51000 रुपए का इनाम और वीर सावरकर, शिवाजी, केशवराव हेडगेवार की तस्वीर छात्र संघ के कार्यालय में लगाने वाले छात्र को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। 

2 मई से उग्र हुआ जिन्ना फोटो विवाद 

वैसे तो विवाद की शुरुआत होती है अलीगढ़ से बीजेपी के सांसद सतीश कुमार गौतम की ओर से वाइस-चांसलर को लिखे गए एक पत्र से हुई थी लेकिन एएमयू के यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर लगाने से नाराज हिन्दू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं ने दो मई को परिसर में घुसकर नारेबाजी की थी। उन पर मारपीट और भड़काऊ नारेबाजी करने के आरोप हैं। एएमयू छात्र संघ ने हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस मांग के समर्थन में परिसर के गेट पर एकत्र हुए एएमयू छात्रों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस द्वारा किये गये बलप्रयोग में एएमयू छात्र संघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी और छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एम हुसैन जैदी समेत छह लोग घायल हो गये थे। इस घटना के बाद एएमयू के छात्रों ने कल से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया, जो शुक्रवार को भी जारी रहा था।

इंटरनेट सेवाएं बंद, धारा 144 भी लागू

2 मई से शुरू विवाद बढ़ता देख प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवाएं शनिवार रात 12 बजे तक बंद कर दी है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने यहां जारी एक आदेश में कहा कि ऐसी आशंका है कि कुछ असामाजिक एवं उपद्रवी तत्व झूठी अफवाहें और दुष्प्रचार फैलाने के लिए वीडियो, फोटो और संदेश इंटरनेट के जरिये आम जनता के बीच प्रसारित कर साम्प्रदायिक समरसता एवं शांति को भंग कर सकते हैं। इसिलए सभी इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं। साथ ही जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गयी है। 

 

Created On :   5 May 2018 10:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story