पोती के जन्म से खुश किसान ने उसे अपने घर ले जाने के लिए बुक किया हेलीकॉप्टर , परिवार ने बेटी का नाम रखा कृषिका

Farmer happy with granddaughters birth booked helicopter to take her home, family named daughter Krishika
पोती के जन्म से खुश किसान ने उसे अपने घर ले जाने के लिए बुक किया हेलीकॉप्टर , परिवार ने बेटी का नाम रखा कृषिका
महाराष्ट्र पोती के जन्म से खुश किसान ने उसे अपने घर ले जाने के लिए बुक किया हेलीकॉप्टर , परिवार ने बेटी का नाम रखा कृषिका
हाईलाइट
  • किसान महाराष्ट्र में पुणे जिले के बालेवाड़ी इलाके का रहने वाला है।

डिजिटल डेस्क, पुणे।  देश में ऐसे कई परिवार है जो बेटी के जन्म  होने से परेशान हो जाते है। यही नहीं कई जगहों पर तो बेटी को जन्म देने के कारण बहू को पताडित भी किया जाता है। लेकिन कई परिवार ऐसे भी है जो परिवार में बेटी के जन्म होने पर बहुत खुश हो जाते है।  जिनकी मिशाल दुनिया में दी जाती है। उन्हीं में से एक है महाराष्ट्र के किसान जो अपनी पोती के जन्म से इतने खुश है कि उन्होंने पोती को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर ही बुक कर डाला।

 मिली जानकारी के अनुसार पोती का जन्म होने पर किसान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए  मंगलवार को नवजात को हेलीकॉप्टर से अपने घर ले जाकर भव्य स्वागत किया।
 बता दें किसान महाराष्ट्र में पुणे जिले के बालेवाड़ी इलाके का रहने वाला है। किसान का नाम अजित पांडुरंग बलवडकर है। किसान ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उनके घर वालों ने पोती का नाम कृषिका रखा है। वह अपनी पोती का भव्य स्वागत करना चाहते थे। 
इसलिए उन्होंने नवजात को उसकी मां के साथ उसे ननिहाल से घर लाने का समय आया तो एक हेलीकॉप्टर बुक कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बालेवाड़ी के किसान अजीत पांडुरंग बलवाडकर ने पुणे के शेवालवाड़ी स्थित बहू के मायके से अपनी पोती कृषिका और बहू को अपने घर बालेवाड़ी लाने के लिए एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया।  किसान द्वारा अपनी पोती के लिए किए गए काम और उनकी खुशी देखकर इलाके में उनकी काफी सराहना भी की जा रही है।  
 

Created On :   27 April 2022 9:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story